सारंगढ़: इलाके के ग्राम पंचायत हिर्री में आज उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया जब, ग्रामीणों को पता चला कि गांव में ही रहने वाले तीन लोगो ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा हैं, फांसी लगाने वाले में एक दम्पति हैं, तो दूसरा 18 वर्षीय युवक हैं। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर तीनों मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का महौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के ग्राम पंचायत हिर्री का है। जहां पति—पत्नी और एक अन्य युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहला मामला गांव में ही रहने वाले संजू जोल्हे और दिव्या जोल्हे का हैं, जिन्होंने एक वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह किया था। दोनों अपनी जिंदगी हंसी ख़ुशी बिता रहे थे। संजू रायगढ़ में काम कर के अपना व अपनी पत्नी का भरनपोषण करता था। लेकिन, लाकडाउन होने के कारण उन्हें वापस अपने गांव हिर्री आना पड़ा, जहां राशन कार्ड में उनका नाम नहीं होने के कारण उन्हें खाने पीने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही थी। बताया गया कि कई बार तो गांव के सरपंच ने ही उन्हें दाल चावल उपलब्ध कराया था। लेकिन लोगों को क्या पता था, कि संजू और उसकी पत्नी दिव्या इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। दोनों ने अपने ही घर में पत्नी की दुपट्टा से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीं दूसरा मामला गांव में ही रहने वाले मुकेश कुर्रे का है, जिसकी लाश गांव के बाहर तालाब किनारे एक पेंड़ पर लटकते मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश कुर्रे की दिमागी हालत थोड़ी कमजोर थी। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ पुलिस व तहसीलदार घटना स्थल पहुंचे, जहां मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है।
Read More: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- स्तब्ध हूं