भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है। आरोपी अपनी पत्नी से दहेज में 40 लाख रु की मांग कर रहा था, 40 लाख रु नहीं लाने पर आरोपी आजम बहादुर खान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है।
ये भी पढ़ें- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लग रहा कोरोना का टीका, CMHO ने निजी अस्पतालों को
पीड़िता ने पूरे परिवार पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं। पत्नी ने आरोपी पति और उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2020 में ही दोनों की शादी हुई थी ।
ये भी पढ़ें- किसानों का ‘भारत बंद’, कही रोकी रेल, मेट्रो प्रभावित, बॉर्डर किया जाम,
पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य 3 लोगों को मामले में आरोपी बनाया है। हालांकि पुलिस ने एक भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।
Follow us on your favorite platform: