सूरजपुर जिले में तीन दिन का कंप्लीट लॉकडाउन, ये तीन इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित | Three days complete lockdown in Surajpur district, these three areas declared as Containment Zone

सूरजपुर जिले में तीन दिन का कंप्लीट लॉकडाउन, ये तीन इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

सूरजपुर जिले में तीन दिन का कंप्लीट लॉकडाउन, ये तीन इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 5, 2020 10:17 am IST

सूरजपुर। जिले के जजावल से कोरोना संक्रमण के छः पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, लिहाजा एहतियात के तौर पर फैसले लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिला प्रशासन ने जजावल से लगे इलाके में तीन दिन का पूर्ण लाॅकडाॅउन एरिया घोषित कर दिया गया है। इसमे प्रतापपुर और जरही नगर पंचायत भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:रायपुर के 6 जगह कंटेनमेंट जोन घोषित, यहां सभी दुकानें रहेंगी बंद, लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी

कलेक्टर ने बताया की जजावल के एक्टिव केस के मरीज डायरेक्ट तीन पंचायत से कनेक्ट हूए थे जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी भी तरह संपर्क में पूरे जिले से टोटल 484 सेंपल भेजे गये थे, जिसमें से 478 सेंपल निगेटिव आये हैं। सिर्फ पहले के छः मामले ही पाॅजिटिव पाये गये।

ये भी पढ़ें: ऐंदल सिंह कंषाना ने CM शिवराज सिंह से की मुलाकात, कहा- उम्मीद है मं…

इसके अलावा बाहर से जो मजदूर आने वाले हैं उनकी संख्या अभी तक जो दर्ज किये गये हैं वो 618 हैं। बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाईन करने के लिए तीन सेंटर बनाये गये हैं, जहां उन्हें 14 दिन तक काॅरेंटाईन रखा जायेगा इसमें जिले का एक मात्र जवाहर नवोदय विद्यालय भी शामिल है। बाहर से आये सभी लोगों के सेंपल टेस्ट और स्वास्थ्य चेक के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कर रहे विभिन्न विभागों के कार्य की समीक्षा, वरिष्ठ …

 
Flowers