देवास। एमपी के देवास जिले में भी 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं यहां एक मरीज की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जहां मरीज की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। प्रशासन ने तीनों मरीजों के इलाकों को सील कर दिया है, वहीं 32 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें: इस राज्य में बढ़ाई गई लॉकडाउन की डेडलाइन, नई तारीख …
वहीं बड़वानी जिले में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसी के साथ यहां जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। BMO ओएस कनेल ने इस मामले की पुष्टि की है। वहीं पूरे मध्यप्रदेश मरीजों आंकड़ा 390 तक पहुंच गया है। जिनमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है, और अब तक 25 लोग ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: बड़वानी जिले में फिर से मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज,…
इसके पहले मध्यप्रदेश के धार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद पॉजिटिव मरीज के इलाके को सील किया गया है, बताया जा रहा है कि मरीज का पिछले तीन दिन से इलाज चल रहा था। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने इस मामले की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: होम क्वारेंटाइन किए लोगों को सॉफ्टवेयर से जोड़ा, हर घंटे में फोटो के साथ लोकेशन बताना अनिवार्य
इंदौर में फिर से कोरोना से एक मौत हो गई है, लेकिन खास बात यह है कि यह मौत एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की हुई है। इसी के साथ ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है।
ये भी पढ़ें: धार जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूरे इलाके को किया गया …
खंडवा जिले में भी आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चारों कोरोना पॉजिटिव कर्नाटक से आकर यहां एक मस्जिद में रुके थे। चारों नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 5 हो गई है। खंडवा कलेक्टर ने नए मामलों की पुष्टि की है।