लगी शराब पीने की तलब तो तीन भाइयों ने पी लिया सेनेटाइजर, तीनों की मौत, मौके से पांच लीटर सेनेटाइजर बरामद | Three brothers drank sanitizer in the capital's tavern, death, five liter sanitizer recovered from the spot

लगी शराब पीने की तलब तो तीन भाइयों ने पी लिया सेनेटाइजर, तीनों की मौत, मौके से पांच लीटर सेनेटाइजर बरामद

लगी शराब पीने की तलब तो तीन भाइयों ने पी लिया सेनेटाइजर, तीनों की मौत, मौके से पांच लीटर सेनेटाइजर बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 11:42 am IST

भोपाल: राजधानी भोपाल से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। तीनों मृतक सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि तीनों ने शराब की तलब में सेनेटाइजर पी लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से पांच लीटर सेनेटाइजर भी मिला है। फिलहाल पुलिस मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, असम में छत्तीसगढ़ सरकार की पोल खोलेंगे भाजपा नेता, अपनी घोषाणाओं से मुकर गई कांग्रेस

मिली जाण्नकारी के अनुसार मामला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां तीन सगे भाइयों की सेनेटाइजर पीने से मौत हो गई। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है ​कि तीनों आदतन शराबी थे या नहीं, लेकिन ये बात कही जा रही है कि शराब की तलब लगने पर ही तीनों ने सेनेटाइजर पी लिया था।

Read More: गृह मंत्रालय ने इस चर्चित IPS अफसर को समय से पहले कर दिया रिटायर, जानिए क्या थी वजह?