बीजापुर। सुरक्षाबलों ने तीन हथियार बंद नक्सली गिरफ्तार किए हैं। इसके साथ ही 2 भरमार बंदूक और एक टिफिन बम बरामद किया गया है। DRG और जिला बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों को बेदरे थाना क्षेत्र के नेतीकाकलेर के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें —स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मिलावटखोरों पर सिंधिया की बात पर किया जाएगा अमल, बड़ा राज्य होने से होती हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि आज चित्रकोट उपचुनाव के चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने पैनी नजर बना रखी थी। संभाग के सभी नक्सल प्रभावित क्षेंत्रों में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस और डीआरजी बलों को यह सफलता हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें — चुनाव के दौरान यहां भाजपा कॉग्रेस समर्थकों में हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी..डंडे और पत्थर
इसके पहले आज तुमड़ीवाल के कोटमेटापारा जंगल में भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी, यहां 40 से अधिक संख्या में हथियारबंद नक्सलियों और डीआरजी बल की 2 कंपनी के साथ मुठभेड़ हुई थी। हालाकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर अबतक नही है।
यह भी पढ़ें — आर्थिक तंगी से हलाकान शिक्षाकर्मी सहपरिवार बैठे हड़ताल पर, पिछले 4 माह से नहीं मिला वेतन
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Yjdwjl5QXbQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
21 hours ago