तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त, लगाए गए हैं ये आरोप.. देखिए | Three Anganwadi workers have been terminated

तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त, लगाए गए हैं ये आरोप.. देखिए

तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त, लगाए गए हैं ये आरोप.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: July 26, 2019 9:50 am IST

सूरजपुर। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना प्रेमनगर ने शंकुतला पैकरा आंगनबाडी कार्यकर्ता केन्द्र पार्वतीपुर खास के द्वारा माह जुलाई 2017 से बिना पूर्व सूचना के लम्बे समय से अनुपस्थित रहने से एवं संबंधित कार्यकर्ता के द्वारा दिये गये नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया इस संबंध में ग्रामवासियों के द्वारा गांव में नहीं रहने का पंचनामा दिया गया। उक्त अनियमितता से शासकीय कार्य में व्यवधान होने के कारण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर के अनुमोदन पश्चात शंकुतला पैकरा आंगनबाडी कार्यकर्ता केन्द्र पार्वतीपुर की तत्काल सेवा समाप्त किया गया।

पढ़ें- सरोज पांडेय की राज्यसभा सदस्यता के खिलाफ याचिका हाई.

इसी क्रम में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ओड़गी ने मोहनी सिंह, कार्यकर्ता आंगनबाडी केन्द्र खडौली सेक्टर करौटी द्वारा माह अप्रैल 2019 से बिना पूर्व सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित रहने, आंगनबाडी केन्द्र में माह में 07-08 उपस्थित रहने एवं संबंधित कार्यकर्ता के द्वारा दिये गए नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया एवं प्रमिला, आंगनबाडी कार्यकर्ता आंगनबाडी केन्द्र ठाकुरपारा पकनी सेक्टर करौटी के द्वारा माह दिसम्बर 2017 से बिना पूर्व सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित रहने एवं संबंधित कार्यकर्ता के द्वारा दिये गए नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया है।

पढ़ें-कम वर्षा की स्थिति से निपटने में जुटी राज्य सरकार, सीएम ने अफसरों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस अनियमितता से शासकीय कार्य में व्यवधान होने के कारण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर के अनुमोदन पश्चात मोहनी सिंह, कार्यकर्ता आंगनबाड़ू केन्द्र खडौली सेक्टर करौटी एवं प्रमिला, आंगनबाडी कार्यकर्ता आंगनबाडी केन्द्र ठाकुरपारा पकनी सेक्टर करौटी की तत्काल सेवा समाप्त किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री की नई सवारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/M_9KIBOjlhI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers