नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ईरान को मिल रही लगातार धमकी के बाद हिजबुल्ला ने अमेरिका को धमकी दी है। सैयद हसन नस्रल्लाह ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अमेरिकी सैनिक ताबूत में घर लौटेंगे।
पढ़ें- ट्रंप ने ईरान को फिर दी धमकी, कहा- बदला लेने की जरा भी कोशिश की तो धार्मिक स्…
अमेरिकी हमले में इराकी मिलिशिया के टॉप कमांडर के मारे जाने पर नस्रल्लाह ने कहा कि हत्या का जवाब देना केवल ईरान की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसके सहयोगियों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मगर अमेरिकी नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि साल 1985 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा स्थापित लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह एक ईरानी समर्थिक क्षेत्रीय सैन्य संगठन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
पढ़ें- न्यूड फोटो के जरिए युवती ने जुटाई करोड़ों की रकम, लोगों ने भी की दि…
कासिम सुलेमानी की मौत पर उनकी बेटी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पिता की मौत ने उन्हें ‘तोड़’ नहीं पाएगी और अमेरिका यह जान ले कि उनका खून बेकार नहीं जाएगा।
पढ़ें- WhatsApp डिलीट मैसेज फीचर्स में कर रहा ये बड़ा बदलाव… देखिए
बाघिन को रिझाने में जुटा बाघ
खबर अजरबैजान हादसा पुतिन
3 hours ago