कांग्रेस विधायक की धमकी- मेरे दुख से बड़ा विस्फोट होगा, मंत्री ना बनाने पर झेलना होगा उपचुनाव में बड़ा नुकसान | Threat of Congress MLA My grief will explode There will be big loss in the by-election if not made a minister

कांग्रेस विधायक की धमकी- मेरे दुख से बड़ा विस्फोट होगा, मंत्री ना बनाने पर झेलना होगा उपचुनाव में बड़ा नुकसान

कांग्रेस विधायक की धमकी- मेरे दुख से बड़ा विस्फोट होगा, मंत्री ना बनाने पर झेलना होगा उपचुनाव में बड़ा नुकसान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: February 17, 2020 7:19 am IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना ने अपनी ही पार्टी को धमकाया है। कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया तो उपचुनाव में होगा पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना होगा।

ये भी पढ़ें- राइट टू वाटर : जल भंडारों को किया प्रदूषित तो हो सकती है डेढ़ साल क…

कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना ने जौरा विधानसभा उपचुनाव में नुकसान होने की धमकी दी है। कंसाना ने कहा कि आलाकमान ने मुझे मंत्री बनाने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रदेश कोटे से राज्यसभा भेजने की मांग, इन दो नेताओं के लिए खड़ी हो जाएंग…

वादा तोड़कर कांग्रेस ने मुरैना की जनता का अपमान किया है। कंसाना ने कहा कि मेरे दुख से बड़ा विस्फोट होगा।