दिल्ली। देश में कोरोना काल के दौरान आपदाओं से भी लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। तुगलकाबाद इलाके में बीती रात भीषण आग लगने से करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
Massive fire breaks out in the slums of South-East Delhi’s Tughlakabad, no casualty has been reported so far
Read @ANI Story | https://t.co/5iIZOrir0f pic.twitter.com/gFAFZD5X5B
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2020
पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग हुए घायल
भीषण आग की सूचना पर दमकल की 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन देखते ही देखते आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया।
पढ़ें- भाजपा सांसद ने कोरोना से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- इस परिवार को…
Delhi: A fire has broken out at Tughlakabad slums. Rajendra Prasad Meena, DCP South East says, “We received information of fire at around 1 am, 18-20 fire tenders are at the spot. Firefighting operations underway. No casualty reported so far”. pic.twitter.com/9ny3HpHAAZ
— ANI (@ANI) May 25, 2020
देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग पर सुबह तड़के करीब 3:40 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 1500 झुग्गियां जल चुकीं थीं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए। फिलहाल सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है।