रेलवे स्टेशन पर धरने में बैठे हजारों यात्री, नाराज यात्रियों ने की जमकर नारेबाजी, रेलवे प्रशासन को आया पसीना | Thousands of passengers sitting in dharna at railway station, angry passengers shouted slogans, railway administration got sweat

रेलवे स्टेशन पर धरने में बैठे हजारों यात्री, नाराज यात्रियों ने की जमकर नारेबाजी, रेलवे प्रशासन को आया पसीना

रेलवे स्टेशन पर धरने में बैठे हजारों यात्री, नाराज यात्रियों ने की जमकर नारेबाजी, रेलवे प्रशासन को आया पसीना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: February 7, 2020 5:45 pm IST

कटनी। देश के मध्य में स्थित कटनी जंक्शन में आज हजारों यात्रियों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धरना दे दिया है। ये यात्री पैसेंजर ट्रेन रद्द हो जाने से खासे नाराज दिखे और आंदोलन पर उतर गए।

ये भी पढ़ें:डेंटल डॉक्टरों ने 14 फरवरी तक टाली हड़ताल, डीएमई से मिले आश्वासन के बाद लिया फैसला

बता दें कि कटनी-चोपन पैसेंजर रद्द होने पर नाराज हजारों यात्रियों ने रेलवे प्लेटफार्म में ही धरने पर बैठ गए और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पूरे प्लेटफार्म में प्रदर्शनकारी ही नजर आ रहे थे। पूरी तरफ से रेलवे प्लेटफार्म खचाखच भर गया।

ये भी पढ़ें: पुलिस महकमे के लिए बड़ी खबर, UPSC के नाम पैनल को सरकार ने किया अस्वी…

आनन फानन में आरपीएफ और जीआरपीएफ ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों का शांत रहने के लिए मनाते रहे। दर असल ये यात्री सिंगरौली में शिविर में शामिल होने जा रहे थे। जो कि सागर की तरफ से आए थे।

ये भी पढ़ें: नंगे पैर चलकर राजनीति में रखा कदम, ​अब​ जिला पंचायत चुनाव में लगाई …

 
Flowers