खोखले साबित हो रहे महिला सुरक्षा के दावे, सालों से पेंडिंग हैं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की हजारों शिकायतें..आंकड़े देखिए | Thousands of complaints of women helpline number 181 have been pending for years,

खोखले साबित हो रहे महिला सुरक्षा के दावे, सालों से पेंडिंग हैं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की हजारों शिकायतें..आंकड़े देखिए

खोखले साबित हो रहे महिला सुरक्षा के दावे, सालों से पेंडिंग हैं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की हजारों शिकायतें..आंकड़े देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: November 11, 2019 10:48 am IST

रायपुर। शासन ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई दावे किए पर ये दावे अब केवल कागज में सिमटते दिख रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश में पिछले 3 साल से महिला हेल्पलाइन नंबर 181 चल रहा है। इस हेल्पलाइन से महिलाओं को सुविधा तो मिली लेकिन मामलों का फॉलोअप न होने के कारण मामले 2 साल से पेंडिंग चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें — सियासी घमासान में बीच बिगड़ी शिवसेना के संजय राउत की तबियत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

181 हेल्पलाइन केन्द्र से मिली 3 सालों की रिपोर्ट में 3959 केस जैसे घरेलु हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, दहेज और लिव इन रिलेशनशिप के दर्ज हुए हैं, सबसे अधिक रायपुर जिले के अंतर्गत 1388 मामले महिलाओं के हैं। 3 साल पहले शुरु हुई 181 हेल्पलाइन नंबर में 2287 मामले अब तक पेंडिंग हैं। ज्यादातर घरेलू हिंसा काउंसलिंग के दौरान ही सॉल्व कर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें —टीचर को हटाने की मांंग को लेकर पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, मचे हंगामे के बाद पुलिस ने लोगों को कराया शांत

केन्द्र प्रभारी ने बताया कि ये सभी मामले कोर्ट में फंसे हुए हैं जिनका कोई फॉलोअप नही है। इसके अलावा कोर्ट के आर्डर पर सुपरविजन में काउंसलिंग करने की गति भी इतनी धीमी है कि अपराध के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। जब शिकायतों का निराकरण ही नही होगा तो घरेलू हिंसा से महिलाओं को कैसे मुक्ति मिलेगी। 3 साल में कुल 6240 केस आए जिसमें 3959 केस घरेलु हिंसा के है – जिसमें 2287 केस अब तक पेंडिंग चल रहे हैं। इनमें अकेले रायपुर के 1388 केस हैं।

यह भी पढ़ें — AIMIM पार्टी अध्यक्ष ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का दर्ज कराया गया मामला

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/vJOZleOwpXM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers