राजधानी में हजारों बच्चों ने गांधी बनकर की पदयात्रा, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- देश का 'बच्चा-बच्चा गांधी' है | Mahatma gandhi jayanti 150th chhattisgarh raipur, Thousands of children started Gandhi's march in the capital

राजधानी में हजारों बच्चों ने गांधी बनकर की पदयात्रा, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- देश का ‘बच्चा-बच्चा गांधी’ है

राजधानी में हजारों बच्चों ने गांधी बनकर की पदयात्रा, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- देश का 'बच्चा-बच्चा गांधी' है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: October 2, 2019 3:56 am IST

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों को उनकी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।

पढ़ें- बैंक से जुड़ी बड़ी खबर, 10 से 4 बजे तक होगी लेनदेन की टाइमिंग.. देखिए

राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सीएम बघेल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘देश का बच्चा-बच्चा गांधी है’। गांधी जयंत के अवसर पर हजारों बच्चों ने गांधी बनकर पद यात्रा निकाली।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बापू की स्मृतियों का अनमोल खजाना, आज भी शान से फहराया जाता है महात्मा गांधी का दिया…

पदयात्रा का नेतृत्व भी नन्हें बच्चों ने ही किया। यात्रा के दौरान बच्चों के पीछे सीएम बघेल, पीएल पुनिया और मोहन मरकाम के साथ जनप्रतिनिधि और नागरिक उनके पीछे-पीछे पदयात्रा की।

पढ़ें- मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 70 हजार की ठगी, पुलिस ने गि…

हनीट्रैप केस में सरकार का बड़ा बयान

 
Flowers