शासकीय पोल्ट्री फार्म में अज्ञात बीमारी से हजारों चूजों- मुर्गों की मौत, प्रशासन ने जांच के लिए भेजा सैंपल | Thousands of chickens and chickens die from unknown disease in government poultry farm Administration sent sample for investigation

शासकीय पोल्ट्री फार्म में अज्ञात बीमारी से हजारों चूजों- मुर्गों की मौत, प्रशासन ने जांच के लिए भेजा सैंपल

शासकीय पोल्ट्री फार्म में अज्ञात बीमारी से हजारों चूजों- मुर्गों की मौत, प्रशासन ने जांच के लिए भेजा सैंपल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: February 17, 2020 5:49 am IST

अंबिकापुर। सरगुजा के शासकीय पोल्ट्री फार्म में चूजों और मुर्गो के मौत का मामला आईबीसी 24 ने जोरशोर से उठाया था। प्रशासन ने अब इस मामले में सुध ली है। जांच दल ने इस मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है।

ये भी पढ़ें- मोदी की दो टूक, सीएए और 370 के फैसले पर कायम हैं.. आगे भी रहेंगे

सकालो पोल्ट्री फार्म में करीब 10 हजार चूजों के मौत की आशंका जताई गई है। रानीखेत बीमारी से मौत की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री से बिना मिले लौट गए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, शाह के नि..

सकालो पोल्ट्री फार्म से कलेक्ट कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इस पूरे मामले का खुलासा आईबीसी 24 ने किया था ।