शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस ने तैयार किए अमेरिकन लेजर राडार | Those driving at high speed in the city are no longer good, traffic police has prepared American laser radar

शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस ने तैयार किए अमेरिकन लेजर राडार

शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस ने तैयार किए अमेरिकन लेजर राडार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: November 4, 2019 4:54 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर अब अंधाधुंध तेज रफ्तार से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों की अब खैर नहीं क्योंकि रायपुर पुलिस ने दो ऐसे स्पेशल अमेरिकन लेजर राडार तैनात किये हैं जो शहर की सड़कों पर हाईस्पीड वाहन चलाने वालों को एक किलोमीटर के दायरे में ढूंढ लेगा और पकडे जाने पर यातायात पुलिस आपका लायसेंस निरस्त कर कडी कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें — बर्खास्त भाजपा विधायक ने ली हाईकोर्ट की शरण, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ लगाई याचिका

बता दें कि शहर की सड़कों पर फर्राटेदार गति भरते हुए वाहन देखे जाते हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं, यातायात पुलिस ने अब इन्हे रोकने के लिए उपाय ढूंढ़​ लिया है, जो कि अमेरिकन लेजर राडार तकनीक से पकड़ लिए जाएंगे। यातायात विभाग इस तकनीक के माध्यम से दुर्घटनाओं का रोकने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें — नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरकापाल पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन, जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से की पूछताछ

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/AoQrMc4lflU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers