नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते भारत में कई कामकाज प्रभावित है। वहीं, संक्रमण के चलते इस साल होने वाले जनगणना का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रकिया में अब एक या दो साल की देरी हो सकती है। बता दें कि भारतीय जनगणना दुनिया के सबसे बड़े प्रशासनिक और सांख्यिकीय अभ्यासों में से एक है। इस दौरान 30 लाख से अधिक अधिकारी देश के अलग—अलग हिस्सों में घर—घर जाकर लोगों का रिकॉर्ड अपडेट करते हैं और नए रिकॉर्ड भी बनाते हैं।
एनपीआर का काम अटक जाने को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि जनगणना मौजूदा हालात में कोई जरूरी अभ्यास में से नहीं है। अगर इस कामें में सालभर की देरी भी हो गई, तो कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जनगणना-2021 के पहले चरण और एनपीआर अपडेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह अभ्यास अब 2020 में नहीं होगा।
बता दें, रविवार को कोरोना के 78,761 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35,42,733 पर पहुंच गई है। रविवार को जितने कोरोना केस आए हैं, एक दिन के हिसाब से यह सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 63,498 हो गई है। आंकड़े यह बताने को काफी है कि कोविड-19 वायरस देश में किस कदर तबाही मचा रहा है।
Follow us on your favorite platform: