एरिजोना: दुनिया में हर शख्स की अलग-अलग खूबी होती है, जिससे उसकी अलग पहचान होती है। भगवान ने हर किसी को किसी-किसी खास कला से नावाजा है। हालांकि कुछ लोग शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं, लेकिन उनके दिमाग का मुकाबला कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की अपनी उंगली को दिखा रही है। लड़की की उंगली 5 इंच लंबी है। सोशल मीडिया पर लडकी की उंगली को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच इंच लंबी उंगली वाली एरिजोना की रहने वाली है और वह मॉडलिंग करती है। मॉडल का नाम Olivia Mercea का है। ओल्विया ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उसकी मीडिल फिंगर पांच इंच लंबी है। उसने बताया कि पहले मेरी उंगली को देखकर असहजता महसूस करती थी, लेकिन मुझे बाद में लगने लगा कि ये दुनिया से अलग है। ये बिल्कुल ही फनी है।
Read More: प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश, किसानों को सता रही फसलों की चिंता
बता दें कि ओल्विया के इस वीडियो अब तक 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। ओल्विया ने बताया कि मेरी उंगली बाकियों से ज्यादा लंबी हैं. जिस कारण उन्हें कई बार दिक्कत का सामना भी करना पड़ता था, तो वहीं कई बार उन्हें अपनी इस उंगली के कारण हंसी का पात्र बनना पड़ता था।
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
5 days agoSame Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
2 weeks ago