न्यूड फोटो शूट से दुनिया में छा गई ये गांव की मॉडल, 'प्लेबॉय'के ऑफर के बाद छोड़ दी 400 की नौकरी | This village model became famous in the world due to the nude photo shoot

न्यूड फोटो शूट से दुनिया में छा गई ये गांव की मॉडल, ‘प्लेबॉय’के ऑफर के बाद छोड़ दी 400 की नौकरी

न्यूड फोटो शूट से दुनिया में छा गई ये गांव की मॉडल, 'प्लेबॉय'के ऑफर के बाद छोड़ दी 400 की नौकरी

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 11:24 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:24 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र के नागपुर के पास स्थित छोटे से इलाके तुमसर में पैदा हुई निकिता गोखले कभी 400 रुपए की नौकरी करती थीं। गांव से निकल मॉडल करने वालीं नागपुर आने के बाद उन्हें प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए क्लासिक इंडियन थीम पर न्यूड फोटोशूट का ऑफर मिला और इस ऑफर ने कई दिक्कतें झेलने वाली निकिता की किस्मत बदल दी।

यह भी पढ़ें — पर्दे के पीछे दर्द से परेशान थी नोरा फतेही, फिर भी मुस्कुराते हुए किया डांस…..

वह कॉलेज में पढ़ाई के बाद जॉब में थीं तभी उन्हें मॉडलिंग के लिए ऑफर मिलने लगे थे। 2014 में प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर निकिता गोखले पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं। अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर फ्रेंकलिन ने ये फोटोशूट किया था। निकिता ने इस फोटोशूट में बेहद बोल्ड पोज़ दिए थे। इसके बाद इस मराठी मॉडल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें — रानू मंडल का ये अवतार देख सोशल मीडिया पर मचा बवाल, मीडिया से कहा- य…

अगले ही साल वह मिस इंडिया बिकिनी 2015 में रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह मिस ग्लैमर फेस इंडिया 2016, मिस ग्लैमर फेस वर्ल्ड 2016, मिस यूरोपीयन टूरिज़्म इंडिया 2016, मिस वर्ल्ड स्विमशूट मॉडल इंडिया 2017 भी रह चुकी हैं। उन्हें दुनिया भर में फिल्म फेस्टिवल्स के लिए बुलाया जाता है। निकिता मौका लगते ही कपड़े उतार न्यूड फोटोशूट कराने में नहीं हिचकती हैं।

 

ये सभी फोटोज निकिता गोखले के इंस्टाग्राम से लिए गए हैं।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/JyO1lCjA9vs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers