मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है आज, पीएम ने ट्वीट कर अपनी टीम को बताया ऊर्जावान.. देखें | This team is a blend of youthful energy and administrative experience: modi

मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है आज, पीएम ने ट्वीट कर अपनी टीम को बताया ऊर्जावान.. देखें

मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है आज, पीएम ने ट्वीट कर अपनी टीम को बताया ऊर्जावान.. देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: May 31, 2019 4:06 am IST

नई दिल्ली। आज पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है। मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रालयों का बंटवारा भी हो सकता है। यही गुरुवार को शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हमारी टीम ऊर्जा से भरी हुई है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congratulations to all those who took oath today. This team is a blend of youthful energy and administrative experience. It has people who have excelled as Parliamentarians and those who have had distinguished professional careers. <br><br>Together, we will work for India’s progress. <a href=”https://t.co/NKQh61eYCh”>pic.twitter.com/NKQh61eYCh</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1134141877698138112?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- गर्ल्स स्कूल के पास 10-10 किलो के 4 आईईडी लगा रखे थे नक्सली, फोर्स ने किया डिफ्यूज, सर्चिंग तेज

हमारे पास अनुभवी सांसदों की एक टीम है जो मिलकर भारत की प्रगति के लिए काम करेगी। इसके अलावा आज पीएम मोदी बिम्स्टेक के उन 5 देशों के प्रमुखों से द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे जो गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के विशेष मेहमान रहे वो सुबह सुबह साढ़े दस बजे बांग्लादेश के राष्ट्रपति से मिलेंगे तो वहीं सुबह साढ़े 11 बजे श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। सुबह सवा 11 बजे मॉरिशस के राष्ट्रपति से मोदी की मुलाकात होगी। साथ ही साढ़े 11 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री और 12 बजे भूटान के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी मिलेंगे। 

पढ़ें- जोगी ने रेणुका सिंह को केंद्र में मंत्री बनने की दी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए देशी-विदेशी मेहमानों के साथ फिल्मी सितारे और खेल की दुनिया के साथ देश के बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद के अलावा बिम्सटेक देशों के प्रमुख शामिल हुए।

पढ़ें- पूर्णचंद पाढ़ी बने छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के नए प्रद…

मूलत: छत्तीसगढ़ से जुड़ा है असम में मंत्री बनाए गए रामेश्वर तेली का परिवार 

मोदी सरकार पार्ट टू में जिन 57 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें असम से मंत्री बनाए गए सांसद रामेश्वर तेली का परिवार मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। उनके पूर्वज दशकों पहले राजनांदगांव से असम के चाय बागानों में काम करने गए थे। मंत्री रामेश्वर तेली के परिवार का अपनी माटी और छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेम अब भी बरकरार है।

पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को मिला प्रतिनिधित्व, रेणुका सिंह 

असम में रहते हुए परिवार अब भी छत्तीसगढ़ी भाषा में ही बात करता है। रामेश्वर तेली असम के दुलियाजान विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक और डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं। हायर सेकेंड्री तक पढ़ाई करने वाले मंत्री रामेश्वर तेली छात्र जीवन से ही असम चाय जनजाति छात्र संगठन में सक्रिय रहे हैं।

मोदी के 57 महारथी.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/j0ZS7Pf9uMI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers