इस क्षेत्रीय पार्टी का बीजेपी में हुआ विलय, अमित शाह ने कहा '2014 में ही शामिल होने का दिया था न्योता लेकिन...' | This regional party merged with BJP, Amit Shah said 'I was invited to join only in 2014 but ...'

इस क्षेत्रीय पार्टी का बीजेपी में हुआ विलय, अमित शाह ने कहा ‘2014 में ही शामिल होने का दिया था न्योता लेकिन…’

इस क्षेत्रीय पार्टी का बीजेपी में हुआ विलय, अमित शाह ने कहा '2014 में ही शामिल होने का दिया था न्योता लेकिन...'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: February 17, 2020 12:55 pm IST

रांची। झारखंड में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली जेवीएम का आज बीजेपी में विलय हो गया। रांची के तारा मैदान में विलय समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस अमित शाह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी निजी कारणों से पार्टी से अलग हुए, लेकिन राज्य में घूम-घूम कर अपनी जमीनी नेता की छवि बनाई। 2014 में बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद ही हमने बाबूलाल मरांडी को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया, लेकिन वो थोड़े जिद्दी हैं, उस वक्त नहीं माने।

ये भी पढ़ें:चोरी छिपे चीन से पाकिस्तान भेजे जा रहे थे मिसाइल लॉन्चर, भारतीय कस्टम अधिकारि…

शाह ने आगे कहा कि झारखंड में रघुबार दास की सरकार में खूब काम हुए, भले हम हार गए हों, लेकिन पार्टी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के हर घर को बिजली और पानी की सुविधा में मुहैया कराई गई। जेवीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जब आप हमारे साथ आएंगे तो आपको कभी नहीं लगेगा कि आप दूसरे घर में आए हैं। हम सब एक परिवार की तरह हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाबूलाल मरांडी के आने से बीजेपी को नई मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन: SC ने नियुक्त किए मध्यस्थ, प्रदर्शनकारियों से ब…

इसके अलावा बीजेपी पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमने देश में और राज्य में कई काम किए और अब विपक्ष की भूमिका में हैं, ऐसा पहली बार नहीं है, हमने लंबे समय तक विपक्ष में रह कर ही सब कुछ सीखा है। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं, देश में कई मुद्दे 70-70 साल से लटके पड़े थे, हमने उन्हें सुलझाया। हमारी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया और अब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इस सरकार में कई ऐसे काम हुए जो पिछली सरकारों ने रोक कर रखा था।

ये भी पढ़ें: निर्भया केस: तीसरी बार जारी हुआ डेथ वॉरंट, 3 मार्च को सुबह 6 बजे हो…

इस मौके पर केंद्र और झारखंड के कई बीजेपी व जेवीएम नेता मौजूद रहे, इस विलय समारोह में अमित शाह और बाबूलाल मरांडी के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी नेता ओम माथुर, रांची सांसद संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्णण गिलुआ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: 12 दिन बाद बंद हो सकता है आपका बैंक खाता, RBI ने दिए हैं निर्देश, अ…