वुहान: दुनिया में तरह-तरह के लोग देखने को मिलते हैं और वैसे ही अजीबोगरीब उनका शौक भी है। हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसे ही अजीबोगरीब शौक के चलते वे दुनियाभर में मशहूर हो जाते हैं। इन दिनों ऐसे ही अनोखे होटल की चर्चा जोरों है। इस होटल के मालिक ने हर कमरे में मनोरंजन के लिए ऐसी व्यावस्था की है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। होटल के मालिक के इस प्रयोग को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और सुनकर लोग दंग हैं। तो आइए जानते हैं इस होटल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…
दरअसल चीन के आइस सिटी के नाम से दुनियाभर में फेमस हार्बिन शहर में कई देशों से लोग पोलर बियर देखने आते हैं। इसी बात को देखते हुए होटल मालिक ने ऐसा होटल बनाया है, जिसके हर कमरे से पर्यटक पोलर बियर का दर्शन कर सकेंगे। यहां होटल में बुकिंग कराने वाले लोगों को ना सिर्फ होटल में मिलने वाली तमाम आलीशान सुविधाएं दी जाएंगी, बल्कि सफारी पार्क में घूमने का अहसास भी होगा। इस अनोखे होटल की तस्वीर आईएफएस अफसर रमेश पांडेय ने की है।
बताया मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस होटल में तापमान और हवा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही इन पोलर बियर की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस होटल में ठहरने वाले लोगों को कमरे के एक रात का किराया 290.10 डॉलर से 351.56 डॉलर तक चुकाना होगा।
This picture of newly opened ‘The Polar Bear Hotel’ in Herbin, China has created ripples across the globe. Polar bears in enclosure can be seen from all its 21 rooms. Seems enterprising neighbors have gone too far. #polarbear #wildlife pic.twitter.com/qT44btOnth
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 16, 2021