दुनियाभर में हो रही इस अजीबोगरीब होटल की चर्चा, पर्यटक हर कमरे से कर सकेंगे... | This picture of newly opened ‘The Polar Bear Hotel’ in Herbin, China has created ripples across the globe

दुनियाभर में हो रही इस अजीबोगरीब होटल की चर्चा, पर्यटक हर कमरे से कर सकेंगे…

दुनियाभर में हो रही इस अजीबोगरीब होटल की चर्चा, पर्यटक हर कमरे से कर सकेंगे...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 16, 2021 2:48 pm IST

वुहान: दुनिया में तरह-तरह के लोग देखने को मिलते हैं और वैसे ही अजीबोगरीब उनका शौक भी है। हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसे ही अजीबोगरीब शौक के चलते वे दुनियाभर में मशहूर हो जाते हैं। इन दिनों ऐसे ही अनोखे होटल की चर्चा जोरों है। इस होटल के मालिक ने हर कमरे में मनोरंजन के लिए ऐसी व्यावस्था की है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। होटल के मालिक के इस प्रयोग को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और सुनकर लोग दंग हैं। तो आइए जानते हैं इस होटल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

Read More: विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से की वन टू वन बात, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर हुई चर्चा

दरअसल चीन के आइस सिटी के नाम से दुनियाभर में फेमस हार्बिन शहर में कई देशों से लोग पोलर बियर देखने आते हैं। इसी बात को देखते हुए होटल मालिक ने ऐसा होटल बनाया है, जिसके हर कमरे से पर्यटक पोलर बियर का दर्शन कर सकेंगे। यहां होटल में बुकिंग कराने वाले लोगों को ना सिर्फ होटल में मिलने वाली तमाम आलीशान सुविधाएं दी जाएंगी, बल्कि सफारी पार्क में घूमने का अहसास भी होगा। इस अनोखे होटल की तस्वीर आईएफएस अफसर रमेश पांडेय ने की है।

Read More: सरकारी बैंकों का निजीकरण न सिर्फ़ कर्मचारियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए ख़तरनाक- विकास उपाध्याय

बताया मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस होटल में तापमान और हवा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही इन पोलर बियर की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस होटल में ठहरने वाले लोगों को कमरे के एक रात का किराया 290.10 डॉलर से 351.56 डॉलर तक चुकाना होगा।

Read More: इन 8 शहरों में कभी भी लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू, होली, रंगपंचमी के सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक

 

 
Flowers