नई दिल्ली। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूरे देश में मिठाई को लेकर नया नियम लागू किया है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो गया है। पहले दिन ही कई दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया है। वहीं फूड रेग्यूलेटर FSSAI ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। फिलहाल अफसरों का कहना है कि नियम नहीं मनने वालों के खिलाफ अधिकतम 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।
Read More News: दो अक्टूबरः महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन , आज के दिन दो फूल खिले थे.. जिनसे महका हिंदुस्तान’
बता दें कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया हलवाई की दुकान पर मिठाई की ट्रे पर एक्सपायरी डेट खिलने का नियम लागू किया है। यह नियम पहले जून में लागू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लगातार तारीखें बढ़ती गई। वहीं अब 1 अक्टूबर से पूरे देश में यह नियम लागू हो गया है। एफएसएसएआई ने लोगों की स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए यह कदम उठाया है।
Read More News: जिम से लौट रहे युवक का अपहरण, पिता शिवराज को फोन कर मांगी 50 लाख की फिरौती
आज दूसरा दिन है। ऐसे में देखना होगा कि फूड रेग्यूलेटर FSSAI किस तरह हलवाई की दुकानों में व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। उपभोक्ताओं को बासी / खाने की अवधि समाप्त होने के बाद भी मिठाइयों की बिक्री की सूचना मिलने के बाद इस संबंध में एक निर्देश जारी किया गया है। नियम के अनुसार फूड रेग्यूलेटर FSSAI अधिकतम 2 लाख तक जुर्माना लगा सकती है।
Read More News: उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल रहा धंधा, IBC24 के कैमरे में कैद नशे का खेल
ग्राहकों को भी देना होगा ध्यान
मिठाई को लेकर एफएसएसएआई का नया नियम लागू होने के बाद अब ग्राहकों को भी अलर्ट होना पड़ेगा। अगर दुकानदार मिठाई की ट्रे पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखा है तो इसकी जानकारी FSSAI को देना होगा। जिसके बाद फूड रेग्यूलेटर दुकानदार के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।
Read More News: नगर निगम के PHE विभाग में घोटाला मामला, पूर्व कमिश्नर विवेक सिंह सहित 10 लोगों पर आरोप तय
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago