ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सियासत में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री कराने में ग्वालियर के सांसद और जनसंघ के संस्थापक लोगों में शामिल विवेक शेजवलकर का भी बड़ा योगदान है। विवेक शेजवलकर के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी और पिताजी की जनसंघ और बीजेपी में जॉइनिंग उनके पिताजी नारायण शेजवलकर ने कराई थी और आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री हुई है। जिससे ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस बिल्कुल अलग-थलग पड़ गई है।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- सिंधिया के जाने से कांग्रेस को नह…
विवेक शेजवलकर का दावा है कि लगातार कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की जा रही थी। जिससे वह काफी त्रस्त थे। लगातार वह सरकार को कई कामों को लेकर सवालों के घेरे में भी खड़ा कर रहे थे। बावजूद इसके किसी भी तरह से सरकार ने उनकी सुध नहीं ली और नतीजा यह हुआ कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली।
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कहा-…
कहा जाता है कि विवेक शेजवलकर ने ज्योतिरादित्य का संपर्क आरएसएस मुख्यालय नागपुर से भी बीते दिनों करवाया था। फिर मोदी और अमित शाह के संपर्क में थे। बहरहाल ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर की मेहनत ने रंग लाया है।
ये भी पढ़ें: 5 बैठकें, विचारधाराओं को लेकर सिंधिया से लंबी चर्चा, जानिए कौन हैं …