कोरोना टेस्ट के मामले में पहला राज्य बना देश का यह बड़ा प्रदेश, 75 लाख टेस्ट कर बनाया रिकॉर्ड | This large state of the country became the first state in the case of corona test, made a record by doing 75 lakh tests

कोरोना टेस्ट के मामले में पहला राज्य बना देश का यह बड़ा प्रदेश, 75 लाख टेस्ट कर बनाया रिकॉर्ड

कोरोना टेस्ट के मामले में पहला राज्य बना देश का यह बड़ा प्रदेश, 75 लाख टेस्ट कर बनाया रिकॉर्ड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: September 13, 2020 11:08 am IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है। 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है। ये जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी द्वारा दी गई है।

ये भी पढ़ें:सेानू सूद ने कहा- मुझे पता है बेटे के जीवन में कितने कीमती होते हैं पिता, उठा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या 75 लाख से अधिक होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के यहां 6239 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,39,485 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 4429 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है।

ये भी पढ़ें: संसद सत्र शुरु होने से पहले 5 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कई…

प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है जिनमें से 36,329 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,53,543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,17,214 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। कल प्रदेश में 1,47,082 सैंपल्स की जांच की गई। प्रदेश में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 75 लाख से ज्यादा हो गई है।

ये भी पढ़ें: अठावले ने कंगना की तरह मदन शर्मा को भी सुरक्षा देने की मांग की, उधर…

 

 

 
Flowers