ये दूसरा मौका जब विंबलडन का आयोजन किया गया रद्द, देखें पहली बार किस वजह से नहीं हुई थी स्पर्धा | This is the second time when Wimbledon was held canceled See what was the first time the competition was not held

ये दूसरा मौका जब विंबलडन का आयोजन किया गया रद्द, देखें पहली बार किस वजह से नहीं हुई थी स्पर्धा

ये दूसरा मौका जब विंबलडन का आयोजन किया गया रद्द, देखें पहली बार किस वजह से नहीं हुई थी स्पर्धा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 2, 2020/5:39 am IST

लंदन। वैश्विक महामारी घोषित की जा चकी कोविड-19 की वजह से इस साल जून-जुलाई में होने वाले तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का आयोजन रद्द कर दिया गया है। 134वें विंबलडन का आयोजन 29 जून से शुरु होना था। बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब विंबडलन खेलों का आयोजन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अब 8 अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की सुविधा, 34 अस्प…

इस साल विंबडलन खेलों का आयोजन रद्द कर दिया जाएगा, इस पर पहले ही फैसला ले लिया गया था। औपचारिक ऐलान नहीं किया गया था। अब यह तय किया गया है कि इस साल ये स्पर्धा नहीं खेली जाएगी। 134वें विंबडलन खेलों का आयोजन अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के बीच होगा।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">It is with great
regret that the AELTC has today decided that The Championships 2020 will
be cancelled due to public health concerns linked to the coronavirus
epidemic.<br><br>The 134th Championships will instead be
staged from 28 June to 11 July 2021.<a
href="https://t.co/c0QV2ymGAt">https://t.co/c0QV2ymGAt</a></p>&mdash;
Wimbledon (@Wimbledon) <a
href="https://twitter.com/Wimbledon/status/1245365384989024258?ref_src=twsrc%5Etfw">April
1, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जारी किया मेडिकल बुलेटिन, 24 घंटे…

134वें विंबलडन का आयोजन जून से शुरु होकर 12 जुलाई के बीच खेला जाना था। बुधवार को विंबडलन के बोर्ड की आयोजित मीटिंग में इस बात पर मुहर लग गई कि में इस साल ग्रैंड स्लैम के आयोजन नहीं किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक वर्तमान में जो हालात हैं उनमें आयोजन संभव ही नहीं था। बता दें कि इससे पहले फ्रेंच ओपन के आयोजन को सितंबर तक टाल दिया गया है। फ्रेंच ओपन का आयोजन हर साल मई में होता है।