सेक्स और लव पर ये है तापसी पन्नू की बेबाक राय, कहा नौंवी में हो गया था लव | This is Taapsee Pannu's impromptu opinion on sex and love, where love was done in ninth

सेक्स और लव पर ये है तापसी पन्नू की बेबाक राय, कहा नौंवी में हो गया था लव

सेक्स और लव पर ये है तापसी पन्नू की बेबाक राय, कहा नौंवी में हो गया था लव

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 06:32 PM IST, Published Date : December 3, 2022/6:32 pm IST

नईदिल्ली। तापसी पन्नू ने सेक्स और लव पर बातचीत के दौरान अपनी राय बेबाकी से रखा, उन्होंने अपने फर्स्ट लव के बारे में भी बताया। एक प्रोग्राम में तापसी से पूछा गया कि बुरा सेक्स हो लेकिन बहुत सारा प्यार हो या फिर अच्छा सेक्स और प्यार ना हो दोनों में से आप क्या चुनेंगी?

यह भी पढ़ें —नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, दुष्कर्म के बाद गर्भवती का गर्भपात कराने वाले थे आरोपी, गिरफ्तार

इस सवाल पर तापसी ने कहा- मेरे लिए सेक्स और प्यार दोनों अलग-अलग नहीं हैं। अच्छा प्यार ही अच्छा सेक्स दे सकता है, मेरे लिए वर्ना वो नहीं होगा, फिर भले ही आप मुझे ओल्ड स्कूल की कहें, आगे तापसी ने बताया कि प्यार उनके लिए शर्तहीन है। बता दें कि प्रोग्राम में तापसी ने अपने फर्स्ट लव के बारे में बताया, तापसी ने कहा- ‘मैं जब नौंवी क्लास में थी तो मुझे एक लड़का पसंद था, हम मिलते थे, बातें करते थे, कुछ दिनों बाद उसने आना बंद कर दिया, मुझे लगा पता नहीं अचानक से क्या हो गया।’

यह भी पढ़ें — हैदराबाद एनकाउंटर के बाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. देखिए

‘तो उसने अपने एक दोस्त के जरिए एक मैसेज मुझे दिया कि वो अपने दसवीं बोर्ड के एग्जाम्स की तैयारियों पर फोकस करना चाहता है। इसलिए हमें ये रिलेशनशिप खत्म कर देनी चाहिए, मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो गया। मैं कहां उसे डिस्टर्ब कर रही हूं। तब तो मोबाइल फोन भी नहीं हुआ करते थे, मैंने अपने घर के पीछे वाले पीसीओ से उसे कॉल किया, पर उसने फोन नहीं उठाया। मैं उस वक्त बहुत बहुत रोई, उसके बाद मैंने ये सोच लिया था कि कोई भी लड़का इस तरह से मेरा दिल नहीं दुखाएगा। ‘

यह भी पढ़ें — हैदराबाद एनकाउंटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- मातृ शक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि, दरिंदों को मिली पाप की सजा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zSWJzH-yr0M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>