नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने स्ट्रेटजी के तहत लॉकडाउन खोले जाने की अपील की है। साथ ही कहा है कि यह आलोचना करने का समय नहीं है, हमें लॉकडाउन खोलने के लिए एक रणनीति की आवश्यकता है। कांग्रेस इसके लिए हर सहयोग के लिए तैयार है।
पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आए 20 मजदूर, 16 की मौत, सभी मध्यप्रदेश के रहने…
जिस हालात में हम अब हैं उससे हमें आगे निकलना है। लॉकडाउन हुआ ठीक है अब खोलने के लिए स्ट्रेटजी की जरूरत है, उसमें कांग्रेस पार्टी सहयोग करने को तैयार है: राहुल गांधी #CoronavirusLockdown https://t.co/t8t9EhW49l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2020
पढ़ें- शराब की कीमतों में 20 रुपए से लेकर 475 रुपए तक बढ़ोतरी, पेट्रोल 2 औ…
राहुल गांधी ने बयान दिया है कि ‘जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते। मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो राज्य सरकारों को, जिलाधिकारी को अपने पार्टनर के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें’।
Red, orange & Green zones have been demarcated at National level. These zones should be decided at state levels involving District Magistrates. Our CMs are saying that the areas which are red zones at national level are actually green zones & vice versa: Rahul Gandhi #COVID19 pic.twitter.com/hWKsvWMCfe
— ANI (@ANI) May 8, 2020
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3,390 नए केस सामने आए, 103 ने तोड़ा दम, संक्रमितों क…
उन्होंने आगे कहा है कि ‘राष्ट्रीय स्तर पर लाल, नारंगी और हरे क्षेत्रों का सीमांकन किया गया है। इन क्षेत्रों को जिलों को मजिस्ट्रेट्स के साथ राज्य स्तर पर तय किया जाना चाहिए। हमारे सीएम कह रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर जो क्षेत्र लाल क्षेत्र हैं, वे वास्तव में हरे क्षेत्र हैं’
टीवीके ने द्रमुक और भाजपा पर निशाना साधा
2 hours ago