गुडगांव। एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है। सदर पुलिस थाने के एसएचओ दलबीर सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिग आंतरिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानेदार लगातार पीड़िता को धमकी देता था कि बात ना मानने पर वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने तनाव में आकर आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था।
read more : देवर ने लूट ली भाभी की आबरू, जेठ, जेठानी और सास ने दिया साथ
इस थाना प्रभारी पर कई बार महिला से बलात्कार करने और घटना का एमएमएस वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। जींद की रहने वाली पीड़िता ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की आंतरिक जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि महिला ने नवम्बर 2017 में उद्दाना के एक व्यक्ति से शादी की थी लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों में मतभेद उत्पन्न हो गए और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस पूरे मामले को जांच के लिए गुड़गांव भेज दिया गया और वहीं महिला की मुलाकात सिंह से हुई।
read more : विदेशी युवती कपड़े उतारकर नदी में लगा दी छलांग, बचाने के लिए कूद पड़े थाना इंचार्ज
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि ‘‘ दलबीर सिंह और मैं एक ही जिले के हैं। मैंने उस पर भरोसा किया और अपना नंबर उसे दे दिया। जिसके बाद वह रोज फोन करने लगा और एक रेस्तरां में उसकी नौकरी भी लगवाई।”
read more : मधुमक्खियों के हमले में 22 बच्चे घायल, पांच बच्चों की हालत नाजुक
10 जुलाई को वह जींद से गुड़गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी सिंह अपनी कार में आया और साथ चलने का प्रस्ताव दिया। पिंडारा बाईपास पार करके एक खाली जगह पर कार में उसका यौन उत्पीड़न किया। अगले दिन महिला को अपने क्वार्टर में मिलने को कहा। जब वे वहां पहुंची तो, उसने सांत्वना देने की कोशिश की और नशीले पदार्थ पिलाकर बेसुध अवस्था में बलात्कार किया और घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।’’
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
2 hours agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
3 hours ago