नईदिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज माइकल होल्डिंग का कहना है कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बावजूद यह प्रारूप बना रहेगा, क्योंकि इससे अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को काफी वित्तीय लाभ होता है। इसके पहले रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता और टेस्ट क्रिकेट का एक क्रिकेटर के लिए वास्तविक चुनौती बने रहने के कारण वनडे को लेकर आशंका जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें:धोनी ने खरीदा ट्रैक्टर तो आनंद महिंद्रा ने भी कर दिया प्रमोशन, ट्वीट कर बताया…
माइकल होल्डिंग को लगता है कि 50 ओवरों के प्रारूप समाप्त नहीं होगा। उन्होने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईसीसी कभी 50 ओवरों की क्रिकेट को हटाना चाहेगी, क्योंकि जहां तक टीवी अधिकारों का सवाल है तो इससे उसकी सबसे अधिक कमाई होती है, इससे उसकी कमाई में भारी गिरावट आएगी।’
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने कहा- हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बताए फिटनेस टिप…
उन्होंने कहा कि अब खेल को और छोटा बनाने से रोकना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘लोग टी-20 के ताबड़तोड़ अंदाज का लुत्फ उठाते हैं, जब 10-10 ओवरों का मैच होगा तो आप पाएंगे कि लोगों का टी-20 में मन नहीं लग रहा है और मुझे यह भी लगता है कि किसी मोड़ पर लोगों को पांच-पांच ओवरों का खेल भी पसंद आने लगेगा।’
ये भी पढ़ें: शरणार्थी खिलाड़ियों के लिए गाना गाएंगे निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, जान…
इसके अलावा होल्डिंग का मानना है कि पसीना भी गेंद को चमकाने में लार की तरह प्रभावशाली हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘आपको गेंद पर नमी ही तो लानी है और आप पसीने से भी उसे हासिल कर सकते हो। आपको लार का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। आपके हाथ या माथे का पसीना भी लार की तरह ही काम कर सकता है और मैंने किसी से यह नहीं सुना है कि पसीने से कोविड-19 फैल सकता है।’
ये भी पढ़ें: न्यूड तस्वीर के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर किया हु…
होल्डिंग का इसके साथ ही मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।
ऑस्ट्रेलिया के चाय तक छह विकेट पर 135 रन
3 hours ago