नई दिल्ली। भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एख बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। विशेषज्ञ स्पिनर आर अश्विन की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल करने को लेकर उठ रहे सवालों को भी उन्होंने जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बतौर गेंदबाज और बतौर फील्डर उन्होंने जो योगदान दिया। उससे एक बार पिर से साबित हो गया है कि भारतीय टीम में ये
ये भी पढ़ें- हिंसा में इंसानियत: कहीं हिंदू ने मुस्लिमों की दुकानें जलने से बचाई…
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बतौर गेंदबाज पहले न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को आउट किया और फिर एक शानदार गेंद पर कोलिन डिग्रैंडहोम को बोल्ड कर दिया। जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 ओवर मेडेन फेंके। 22 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित की है। जिस समय टीम इंडिया को विकेट की दरकार थी, उस समय उन्होंने टीम को सफलता दिलाई। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में दो शानदार कैच लपके। एक कैच तो जडेजा ने तो इतना शानदार तरीके से पकड़ा कि इस कैच को दशकों का शानदार कै बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- आजम खां पर लगे है बकरी और भैंस चोरी समेत 47 आरोप, भारी सुरक्षा व्यव…
न्यूजीलैंड की पारी का 72वां ओवर में नील वैग्नर और काइल जैमीसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय टीम को आखिरी के दो विकेटों की तलाश थी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नील वैग्नर ने स्क्वायर लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की। वहां रवींद्र जड़ेजा फील्डिंग कर रहे थे। बाउंड्री लाइन से कई मीटर आगे खड़े जडेजा ने गेंद की टाइमिंग के हिसाब से हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से ही जबरदस्त कैच पकड़ लिया। ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है, बल्कि वे अक्सर इस तरह का कैच पकड़ते हैं और टीम के लिए विकेट निकलवाते हैं।
देखें शानदार कैच-
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Oh man!He always
mesmerizes with his fielding efforts!!!<br>Jadeja easily pulled
off a miracle <a
href="https://twitter.com/hashtag/INDvsNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsNZ</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/NZvsIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NZvsIND</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/Jadeja?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Jadeja</a>
<a
href="https://t.co/rNvGIS3tc5">pic.twitter.com/rNvGIS3tc5</a></p>—
Bharat Pandhiri (@BharathPandhiri) <a
href="https://twitter.com/BharathPandhiri/status/1233954311782031362?ref_src=twsrc%5Etfw">March
1, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
जायसवाल को विकेट के पीछे कैच आउट देने के फैसले…
2 hours agoखबर खेल बीजीटी भारत परिणाम
3 hours ago