रो रो कर मोदी से मदद की गुहार लगा रही ऐक्ट्रेस नेहा, पति निकला अमेरिकन नागरिक, घर में तोड़फोड़ कर भाग रहा अमेरिका​...देखिए वीडियो | This actress, crying crying for help from Modi, husband turned out to be an American citizen, America is ransacking home ... Watch video

रो रो कर मोदी से मदद की गुहार लगा रही ऐक्ट्रेस नेहा, पति निकला अमेरिकन नागरिक, घर में तोड़फोड़ कर भाग रहा अमेरिका​…देखिए वीडियो

रो रो कर मोदी से मदद की गुहार लगा रही ऐक्ट्रेस नेहा, पति निकला अमेरिकन नागरिक, घर में तोड़फोड़ कर भाग रहा अमेरिका​...देखिए वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: October 13, 2019 1:01 pm IST

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नेहा बंसल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा बसंल पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांग रही है। रो रोकर नेहा बता रही है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और उसके साथ मारपीट भी किया। ने‍हा के अनुसार, उनके पति को अमेरिकी नागरिकता प्राप्‍त है।

यह भी पढ़ें — अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया गिर​फ्तारी वारंट, आखिर अमीषा…

नेहा ये कहते नजर आ रही है कि उसके माता–पिता नहीं हैं, इसलिए शादी के लिए उसने सब कुछ बेच दिया था, लेकिन उसका पति उसे कभी अपने घर नहीं ले गया और उसे लगातार छह महीने तक उसके साथ खेलता रहा है और अब कह रहा है कि वह अमेरिकन नागरिक है और पीएम मोदी व भारत के कानून उसका कुछ नही उखाड़ सकता।

यह भी पढ़ें — रेखा के लिए उम्र बस एक नंबर, 65 की आयु में भी दिखती हैं यंग

अभिनेत्री ने वीडियो के जरिए रोते हुए कहा- ‘मेरी कोई मदद करो, तीन दिन से बिना खाए पिए पुलिस का चक्‍कर काट रही हूं, मोदी जी प्‍लीज मेरी मदद करो। मेरा पति अमेरिकन नागरिक है और उसने छह महीने पहले मुझसे शादी की थी, मेरे मां बाप नहीं है, मैंने सब कुछ बेचकर शादी का खर्चा दिया, लेकिन मेरा पति इन छह महीने में भी अपनी जिम्‍मेदारी नहीं उठाई, आज मेरे घर में तोड़फोड़ कर भाग गया।

यह भी पढ़ें —फोर्ब्स ने जारी की भारतीय अमीरों की सूची, मुकेश अंबानी पहले पायदान पर कायम, अ…

नेहा ने बताया कि अब वो अमेरिका भाग रहा है, अगर वो भाग गया तो मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्‍ता नहीं बचेगा, चार दिन बाद मेरा पहला करवा चौथ है, अभी मेरी शादी की मेरी चूडियां भी नहीं उतरी, इसलिए मैं मोदी जी से अपील करती हूं कि वे मेरे पति को भागने से रोकें।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fneha.bansal.589%2Fvideos%2F10221029036378905%2F&show_text=0&width=264″ width=”264″ height=”476″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>

 
Flowers