परिवार में 1 ही दिन में 5 लोगों की तेरहवीं, मृतकों में थे 4 सगे भाई | Thirteenth of 5 people in the family in a single day, 4 real brothers were among the dead

परिवार में 1 ही दिन में 5 लोगों की तेरहवीं, मृतकों में थे 4 सगे भाई

परिवार में 1 ही दिन में 5 लोगों की तेरहवीं, मृतकों में थे 4 सगे भाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: June 1, 2021 8:36 am IST

लखनऊ, यूपी। इमलिया गांव में एक दुखद मामला सामने आया है। यहां एक परिवार में एक ही दिन 5 लोगों की तेरहवीं मनाई गई। परिवार के बाकी लोग सदमे में नजर आ रहे थे। किसी परिवार ने ऐसी 13वीं शायद ही देखी हो जब 5 लोगों की तस्वीर पर एक साथ श्रद्धांजलि दी जा रही है और जिसमें चार सगे भाई हों।

पढ़ें- कोंडागांव में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

परिवार में एक ही दिन 5 लोगों की तेहरवीं, मृतकों में थे चार सगे भाई। गांव के मुखिया मेवाराम का कहना है कि इस भयावह घटना के बावजूद भी सरकार की तरफ से ना ही कोई सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई और ना ही कोरोना संक्रमण की जांच अभी तक की गई है।

पढ़ें- एक जून: सचिन को गेंदों से परेशान करने वाले दिग्गज ख…

ये दुखद घटना ओमकार यादव के परिवार में हुई। गांव वालों का कहना है कि 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना का शिकार बन जान गंवा बैठे। उनका कहना है कि हालांकि, इनमें से 7 मौतें कोरोना संक्रमण से हुईं जबकि 1 बुजुर्ग की मौत ह्रदय गति रुक जाने की वजह से हुई। कोरोना की दूसरी लहर में पूरा परिवार ही उजड़ गया। चार औरतें विधवा हो गईं।

पढ़ें- ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ का वर्चुअल शुभारंभ.. ड्र…

40 साल के निरंकार सिंह यादव की 25 अप्रैल को मौत हुई थी। इसके तीन दिन बाद 60 साल के विनोद ने दम तोड़ दिया। परिवार दो मौतौं से संभल भी नहीं पाया था कि 1 मई को 62 साल के विजय की कोरोना से मौत हो गई तो 15 मई को सत्यप्रकाश ने दम तोड़ दिया। वो महज 35 साल के ही थे।

पढ़ें- लोक सेवा पर हावी हो गया अहंकार, धनखड़ ने प्रधानमंत्..

परिवार के अन्य लोगों में 50 साल की मिथिलेश कुमारी की 22 अप्रैल को, 47 साल की शैल कुमारी की 27 अप्रैल को, 80 साल की कमला देवी की 26 अप्रैल को और 82 साल की रूप रानी की 11 मई को मौत हुई। जाहिर है कि परिवार विपत्ति का सामना कर रहा है।

 

 
Flowers