श्योपुर जिले में मिला कोरोना वायरस का तीसरा मरीज, अब तक हुई 100 सेंपल की जांच | Third patient of corona virus found in Sheopur district, 100 samples tested so far

श्योपुर जिले में मिला कोरोना वायरस का तीसरा मरीज, अब तक हुई 100 सेंपल की जांच

श्योपुर जिले में मिला कोरोना वायरस का तीसरा मरीज, अब तक हुई 100 सेंपल की जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 1:41 am IST

श्योपुर। जिले में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, यह व्यक्ति हसनपुर हवेली का रहने वाला है, जिला प्रशासन ने इस व्यक्ति को पहले से ही क्वारेंटाईन कर रखा था।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली, दो हुआ बढ़कर आंकड़ा

इस मरीज के सैंपल के साथ और 34 सेम्पल भेजे गए थे जिसमें से 33 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक पाॅसिटिव आई है, इस मरीज को ग्वालियर मेडिकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 56 नए मरीज सामने आए, 362 पहुंची संक्रमितों की स…

बता दें कि श्योपुर में अभी तक 100 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए हैं जिसमें से 3 पाॅसिटिव और 87 रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमें से 7 पेन्डिंग है और 3 संदिग्ध है ।

ये भी पढ़ें: कोरबा में सैंपलिंग के क्षमता दोगुनी की गई, जिले में कुल 1084 सैंपल …

 
Flowers