इस शहर में बाढ़ जैसे हालात, दर्जन भर वार्डों में पानी घुसने से कई मकान गिरे, अन्य शहरों से टूटा संपर्क | Things like flooding in this city, houses falling apart in dozens of wards, broken links from other cities

इस शहर में बाढ़ जैसे हालात, दर्जन भर वार्डों में पानी घुसने से कई मकान गिरे, अन्य शहरों से टूटा संपर्क

इस शहर में बाढ़ जैसे हालात, दर्जन भर वार्डों में पानी घुसने से कई मकान गिरे, अन्य शहरों से टूटा संपर्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 30, 2019/3:46 am IST

सीहोर। ​विगत रात से शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है। यहां अब तक 6 से ज्यादा मकान गिर चुके हैं। वहीं तेज बहाव से एक कार भी बह गई है। शहरी क्षेत्र की सैकड़ों दुकानों में पानी भर गया है। जिसके कारण दुकानदारों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

read more : अध्यापकों के लिए खुशखबरी, 7वें वेतन में मिलेगा महंगाई भत्ता, राज्य सरकार ने लागू की सेवा शर्तें..यहां पढ़िए पूरी सेवा शर्तें

सीहोर नगरीय क्षेत्र में बारिश का कहर जारी है। पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। 10 से अधिक मोहल्लों में बारिश का पानी भरा हुआ है। कोतवाली में भी बारिश का पानी घुस गया है। पानी के कारण भोपाल—इंदौर मार्ग ओर सीहोर—बिलकिसगंज मार्ग बंद हो गया है। कुल मिलाकर भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ATN97h7mZv4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>