श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर मोदी सकरार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार से पूछा है कि आप कहते हैं कि मुसलमान पाकिस्तानी हैं, सरदार खालिस्तानी हैं, सामाजिक कार्यकर्ता ‘अर्बन नक्सल’ हैं और छात्र ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ और ‘देशद्रोही’ हैं, तो बताइए हिंदुस्तानी कौन हैं? क्या केवल भाजपा कार्यकर्ता और नेता ही हिंदुस्तानी हैं?
Read More: शिवरीनारायण मठ में सीएम बघेल का छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से किया गया स्वागत
उन्होंने आगे कहा कि जब से उन्होंने (बीजेपी) सरकार संभाली है तब से मुल्क के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी खुद का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना चाहती है जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह न हो।
Read More: एसएसबी जवान को दी गई अंतिम सलामी, संदिग्ध अवस्था में मिली थी खून से लथपथ लाश
वे मेरी पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। क्योंकि मैं अपनी आवाज उठाती हूं। मुझे बार-बार बताया जाता है कि धारा 370 के बारे में मेरी रिहाई के बाद से बात हो रही है। लेकिन मैं इसके बारे में क्या कर सकती हूं।
They are trying to get to me. They want to ban my party. Because I raise my voice. I am repeatedly told that Article 370 is being talked about since my release. But what can I do about that: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/OIiPHUOcSu
— ANI (@ANI) November 29, 2020
जब तक और जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता, समस्या बनी रहेगी। जब तक वे धारा 370 को बहाल नहीं करते तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। मंत्री आएंगे और जाएंगे। बस चुनाव कराने से समस्या का कोई हल नहीं है।
Read More: नफरत की अंताक्षरी छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें CM, नेता प्रतिपक्ष ने दी नसीहत
They call Muslims as ‘Pakistani’, Sardars as ‘Khalistani’, activists as ‘Urban Naxal’ & students as members of ‘Tukde Tukde gang’ & ‘anti-national’. I fail to understand if everyone is terrorist & anti-national, then who is ‘Hindustani’ in this country?Only BJP workers?:PDP chief https://t.co/gT07YLMQg5
— ANI (@ANI) November 29, 2020