भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऐडवायजरी जारी की है। जिसमें उन्होने कार्यक्रम में मंच पर नही बैठने की बात कही है। श्री सिंह ने मंच पर सिर्फ कार्यक्रम संचाल के रहने की बात कही है। आमंत्रित होने के बाद ही वक्ता मंच पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने और भी कई सलाह दी है।
यह भी पढ़ें — रावण दहन कार्यक्रम में पॉलीथीन के उपयोग को खत्म करने की अपील, रामलीला और पतंगबाजी का भी आयोजन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एडवायजरी जारी करते हुए दिग्विजय सिंह ने जहां एक ओर कार्यक्रम मंच पर नही बैठेंगे की बात कही है वहीं गांधी जी के सिद्धांतों और उनके मार्ग पर चलने के लिए स्वागत में सूत की माला प्रयोग किए जाने की बात भी कही है। इसके अलावा उन्होने कहा है कि कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी के प्रिय भजन से होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें — बैंक ने कहा जल्द करें ये काम नही तो 1 जनवरी से फ्रीज हो जाएगा एकाउंट, पैसे जमा करना निकलना भी हो जाएगा बंद
कार्यक्रम के दौरान खुद को श्रेष्ट साबित करने और मंच पर बैठने की होड़ के अलावा पहले से ही कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठ जाने वाले लोगों को नियंत्रित किए जाने के लिए अपनी सलाह में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे खुद भी मंच पर नही बैठेंगे, कार्यक्रम संचालक द्वारा बुलाए जाने पर ही अपनी बात रखने वक्ता जाएगा। जाहिर है इससे मंचीय परंपरा खुद ही समाप्त होने के साथ ही कुर्सी पाने की होड़ भी खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें — नाश्ता में मिला बाल तो पति ने कर दिया पत्नी का मुंडन, ‘शील भंग’ करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zQqa_ss2DOc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
21 hours ago