रायपुर। फेम इंडिया के सर्वे में बेमेतरा से कांग्रेस के युवा विधायक आशीष छाबड़ा और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को छत्तीसगढ़ के कामयाब और श्रेष्ठ युवा विधायक के रूप में चुना गया है।
पढ़ें- सोशल मीडिया में एक और ऑडियो वायरल, लोकसभा चुनाव में नेता को हराने क…
बता दें फेम इंडिया सर्वे में देश भर के उत्कृष्ट 50 विधायकों के स्टेक होल्ड सर्वे में विधायकों का चयन उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, समाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य, छवि के साथ ही शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रस्तुत विधेयक, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों को शामिल कर किया गया है।
पढ़ें- 9 वर्षीय मासूम से करा दी जाए मौलाना की शादी, रेप का आरोप वापस लेने …
विधायक छाबड़ा और विनय जायसवाल को इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र सहित प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी हैं।
पढ़ें- शासकीय सूमो और कार में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
सर्वे में देश भर के विधायकों का 50 अलग-अलग कैटगरी में आंकलन किया गया। विधानसभा से उपलब्ध डाटा, लोगों की राय, मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय उपरोक्त सर्वे में शामिल किया गया।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
20 hours ago