प्रदेश के इन दो मेडिकल संस्थानों को मिली कोविड 19 जांच की मंजूरी, प्रदेश में 9 हुए जांच केंद्र | These two medical institutes of the state got approval for Kovid 19 investigation, 9 investigation centers in the state

प्रदेश के इन दो मेडिकल संस्थानों को मिली कोविड 19 जांच की मंजूरी, प्रदेश में 9 हुए जांच केंद्र

प्रदेश के इन दो मेडिकल संस्थानों को मिली कोविड 19 जांच की मंजूरी, प्रदेश में 9 हुए जांच केंद्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 15, 2020 4:21 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बीच प्रदेश के दो और मेडिकल सेंटर्स को कोविड 19 की जांच की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में कोविड 19 जांच केंद्रों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज से शुरू होगी गेहूं की खरीदी, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

आईसीएमआर ने राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर को कोविड 19 की जांच के लिए मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन को मिली 17 हजार लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री, हॉट स्पॉट आए…

इसके साथ ही प्रदेश में कोवेड 19 जांच केंद्रों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। इनमें से भोपाल में चार सेंटर हैं। भोपाल में नए सेंटर के साथ एम्स, हमीदिया हॉस्पिटल और बीएमएचआरसी में कोरोना की जांच होगी।

ये भी पढ़ें: नशे की लत : बियर समझकर पी गया एसिड, शख्स की इलाज के दौरान मौत

 
Flowers