बिग बॉस 13: घर से बाहर होंगी ये तीन फीमेल कंटेस्टेंट्स, सामने आया नाम | These three female contestants will be out of the Bigg boss 13 house

बिग बॉस 13: घर से बाहर होंगी ये तीन फीमेल कंटेस्टेंट्स, सामने आया नाम

बिग बॉस 13: घर से बाहर होंगी ये तीन फीमेल कंटेस्टेंट्स, सामने आया नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 05:11 AM IST
,
Published Date: November 2, 2019 12:54 pm IST

मुंबई। कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में अब लगातार रोमांचक बढ़ता ही जा रहा है। इस बार के इस सीजन में सिर्फ 4 हफ्तों में ही टिकट टू फिनाले मिलने वाला है। ऐसे देखना बेहद ही रोमांचक होगा कि इस बार सुपरफास्ट सीजन में कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंच पाते है और कौन नहीं। फिलहाल शो जैसे—जैसे आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स के बीच मारपीट, तीखी नोंकझोंक हो रही है। वहीं, अब ये खबर मिली है बिग बॉस के घर में से इस सप्ताह तीन महिला कंसटेंट बाहर होने वाली है।

Read more news: अनिल कपूर को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की उठी मांग, ‘नायक’ ने अपने जवाब से जीत…

खबरों के अनुसार ऐसी जानकारी मिल रही है कि हफ्ते शो की तीन फीमेल कंटेस्टेंट पर एलिमेशन का खतरा मंडरा रहा है। इनमें से तीन कंटेस्टेंट में रश्मी देसाई, देबोलीना भट्टाचर्जी और न्यूज एंकर शेफाली भग्गा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये तीनों अगले एलिमिनेशन में शो से बाहर हो जाएंगी। वहीं, इन तीनों में से एक को सलमान खान बचाएंगी जो सिक्रेट रूम में जाएगी। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन तीनों में से कौन सा कंसटेंट है जो बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएंगी।

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/_pu9UjtnX8k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers