Chhattisgarh Unlock : रविवार को रात 8 बजे तक इन दुकानों को खोलने की मिली छूट, यहां के लिए संशोधित आदेश जारी | Today and tomorrow there will be cocglete lockdown, only milk and essential services will be execgted chhattisgarh containment zone list chhattisgarh bhopal containment zone cg containment zone cg l

Chhattisgarh Unlock : रविवार को रात 8 बजे तक इन दुकानों को खोलने की मिली छूट, यहां के लिए संशोधित आदेश जारी

Chhattisgarh Unlock : रविवार को रात 8 बजे तक इन दुकानों को खोलने की मिली छूट, यहां के लिए संशोधित आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 18, 2021 4:48 am IST

बिलासपुर। कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई है। जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी किया है। जिला प्रशासन पहले की तरह सभी​ तरह की सेवाओं में छूट दी है। इसके साथ ही अब रविवार को भी अनलॉक किया है।

Read More News: शिक्षकों को मिला टारगेट, एक शिक्षक 15 छात्रों का कराएगा एडमिशन, 33 लाख 87 हजार 947 बच्चों को प्रवेश कराने का लक्ष्य

बिलासपुर जिला प्रशासन ने अनलॉक को लेकर संशोधित आदेश जारी किया है। नया आदेश के अनुसार रविवार को भी दोपहर दो बजे तक व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने की छूट दी गई है। जबकि सैलून और ब्यूटी पार्लर रविवार रात 8 बजे तक संचालित हों सकेंगे। वहीं अन्य दिनों में रात 8 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी।

Read More News: भूपेश सरकार ढाई साल! ढाई साल में कितना बदला छत्तीसगढ़? 

बिलासपुर के अलावा रायपुर में भी रविवार को अनलॉक किया है। बता दें ​कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट होने के बाद लॉकडाउन में ढील दी गई है। वहीं प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Read More News:  कब एडजस्ट होगा सिंधिया गुट… सिंधिया गुट की चाहत कब होगी पूरी?