नई दिल्ली। आगामी 1 अक्टूबर 2020 से केंद्र सरकार ने सभी BS6 वाहनों पर एक सेंटीमीटर के ग्रीन स्टिकर लगाना अनिवार्य किया है। इस स्टिकर पर वाहन के रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी होगी। सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि BS6 उत्सजर्न वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्लेट पर एक सेंटीमीटर का ग्रीन स्ट्रिप लगाना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह का वर्चुअल रैली में संबोधन, राजद नेताओं के थाली बजाने पर …
मोटर व्हीकल एक्ट, 2018 (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) में संशोधन करने के बाद मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है, इसके पहले सरकार ने कहा था कि 1 अप्रैल 2020 से सभी वाहनों पर टैम्पर प्रुफ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रैशन प्लेट होना अनिवार्य होगा, इसे थर्ड नंबर प्लेट भी कहते हैं, जिसे वाहन निर्माता हर वाहन के विंडशील्ड में फिट करता है।
ये भी पढ़ें: सीमा विवाद शांति से सुलझाने बनी सहमति, भारत-चीन के बीच बातचीत की बड…
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के तहत, नंबर प्लेट के ऊपर बायीं तरह हॉट स्टैम्पिंग के जरिये क्रोमोयिम बेस्ड होलोग्राम लगाया जाता है, यह स्टैम्पिंग प्लेट के दोनों तरफ की जाती है। इसके अलावा, नीचे की तरफ 10 डिजिट के पर्मानेन्ट आइडेंटिफिकेशन नंबर की लेज़र ब्रांडिंग की जाती है। इस नंबर प्लेट वाहन में ईंधन के आधार पर कलर कोडिंग भी होगी। प्रदूषण और गैर-प्रदूषण वाहनों में अंतर करने के लिये इन वाहनों पर यह कलर कोडिंग की जाती है।
ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,971 नए पॉजिटिव केस मिले, 287 क…
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि BS6 उत्सर्जन मानक एक अप्रैल, 2020 से लागू हैं। इसके तहत आग्रह आए हैं कि ऐसे वाहनों की पहचान अलग से हो सके, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। अन्य देशों में भी ऐसा होता है, उन्होंने बताया कि पेट्रोल या सीएनजी वाहनों पर हल्के नीले रंग की कलर कोडिंग होगी जबकि डीज़ल वाहनों पर यह कोडिंग केसरिया रंग की होगी।