रायपुर। खाद्य,वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर आज सुबह 11 बजे राजीव भवन में बैठेंगे। इस दौरान अकबर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।बता दें, कि पीसीसी ने सभी मंत्रियों को रोटेशन पर राजीव भवन में बैठकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आवेदन और शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 17वीं लोकसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू, 26 जुलाई तक चलेगा सत्र, जानिए अहम बातें
इसके साथ ही आवेदनों और शिकायतों पर मंत्री कार्रवाई भी कर रहे हैं। जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। बता दें, कि पीसीसी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं, कि वे हफ्ते में एक-एक दिन राजीव भवन में बैठकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनें और तत्काल निराकरण करें।
ये भी पढ़ें: पशु चिकित्सालय की लापरवाही से चीतल की मौत, अस्पताल में नशे की हालत में
इसी कड़ी में अब तक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खेल मंत्री उमेश पटेल और पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार राजीव भवन में बैठकर कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनकर उसपर कार्रवाई कर चुके हैं। जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/LAEdFKFsT-I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>