नई दिल्ली। किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने किसान आंदोलन में पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया है।
योगराज ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे थे।
वायरल वीडियो-
He says Hindus gaddar,inki auraten kodi ke bhaw bikti thi,hmne inhe bachaya. He don’t know dat Swai Jay Singh saved Guru Tegbahadur from aurangzeb.Laxman singh aka Banda Vairagi took avenge of Guru govind singh. Most of d sikh fighters are rajputs of punjab.
#ArrestYograjSingh pic.twitter.com/CwlbQhK63q— Aditi Singh (@imaadi07) December 5, 2020
पढ़ें- भूपेश सरकार चंदखुरी के कौशल्या मंदिर में मनाएगी 2 स…
हिंदुओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है। योगराज सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान भाषण में हिंदुओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तार की मांग की जाने लगी है। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हालांकि IBC24 स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
पढ़ें- रजिस्ट्री के लिए नहीं लगाना पड़ेगा पटवारी का चक्कर,…
योगराज सिंह के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह हिंदू महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान से आक्रोशित लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। ट्विटर पर’Arrest Yograj Singh’ ट्रेंड हो रहा है।
पढ़ें- फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अब इतने चुकाने होंगे प्…
योगराज सिंह का जो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो पंजाबी में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाषण के दौरान वह हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की’। इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है।
रांची में दो बहनों के लापता होने के बाद परिवार…
27 mins ago