सारंगढ। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच आज प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। भूपेश सरकार ने आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। वहीं ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं।
Read More News: पीएम मोदी आज कोलकाता, मुंबई, नोएडा में कोरोना लैब का करेंगे उद्घाटन, इन मुख्यमंत्रियों से अनलॉक के अगले चरण की रणनीति पर करेंगे चर्चा
वहीं दूसरी ओर लोगों की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है। लॉकडाउन में पिकनिक मनाने का ताजा मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही सारंगढ़ पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। बता दें कि राजधानी में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे। वहीं बाद में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Read More News: राजधानी में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 177 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, चार डॉक्टर्स में मिला कोरोना का
बता दें कि प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद आज कृषि मंत्री ने ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं।
Read More News: छत्तीसगढ़ में मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी, एक लाख से लेकर 25 लाख तक का है इनाम घोषित, पुलिस ने मुख्यधारा में लौटने