एमपी के ये 3 जिले पूरी तरह से रहेंगे सील, सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया संवाद | These 3 districts of MP will remain fully sealed, CM Shivraj Singh interacted with BJP workers

एमपी के ये 3 जिले पूरी तरह से रहेंगे सील, सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

एमपी के ये 3 जिले पूरी तरह से रहेंगे सील, सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: April 9, 2020 9:43 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज ऑडियो ब्रिज के जरिये बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया।  सीएम ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब जुटे हुए हैं। उन्होने कहा कि हमारे मध्यप्रदेश के 18 जिले संक्रमित हैं। 3 जिले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह से सील करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें: खरगोन में मिली कोरोना पॉजिटिव 2 महिलाएं, विदेश से लौटा था एक का परि…

सीएम ने कहा कि इन जिलों में न कोई अंदर जा पाएगा और ना यहां से कोई बाहर आएगा, इन शहरों में अगर मृत्यु होती है तो उसी शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इन 18 शहरों में हम हॉटस्पॉट ढूंढ रहे हैं, हमारे प्रयास हैं कि लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई होती रहे
लोगों की जिंदगी बचाना महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: होशंगाबाद जिले में भी मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, डॉक्टर और उनकी पत…

सीएम ने कहा कि मै और मेरी पूरी टीम और हम सब इसी प्रयास में लगे हुए हैं कि लोगों की सुरक्षा की जा सके, इस महामारी को रोका जा सके। बता दें कि मध्यप्रदेश में आज कोरोन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 400 को पार कर गया है, वहीं प्रदेश में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अकेले इंदौर में ही 22 मौतें हुईं हैं।

ये भी पढ़ें: देवास में भी मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, तीनों इलाके सील, 32 लोगों …

 
Flowers