राजधानी में आज नहीं होगी जल आपूर्ति, टैंकरों से भी नहीं भेजा जाएगा पानी, ये है वजह | There will be no water supply in the capital today Water will not be sent from tankers either This is the reason

राजधानी में आज नहीं होगी जल आपूर्ति, टैंकरों से भी नहीं भेजा जाएगा पानी, ये है वजह

राजधानी में आज नहीं होगी जल आपूर्ति, टैंकरों से भी नहीं भेजा जाएगा पानी, ये है वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: September 19, 2019 1:55 am IST

रायपुर। आज सुबह पूरे रायपुर शहर में नगर निगम के नलों से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा जिन जगहों पर ओवर हैड टैंक से पानी भरकर टैंकर के ज़रिए सप्लाई की जाती है, वहां भी पानी नहीं भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- ‘सिरदर्द’ बना इस शख्‍स का बड़ा सिर, कोई हेलमेट ही नही घुसता, ट्रैफि…

दरअसल दिवाली के पहले सालाना मेंटनेंस किया जा रहा है। इसको लेकर भाठागांव के फिल्टर प्लांट को आज सुबह बंद रखा गया है। दो प्लांट में नए पैनलों को मोटर से जोड़ने और उनसे सप्लाई शुरू करने का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से प्लांट पूरी तरह बंद रखा गया है।

ये भी पढ़ें- राम जन्मभूमि विवाद : मुस्लिम पक्षकारों के वकील बोले- ‘है राम के वजू…

इस शटडाउन के दौरान नवनिर्मित बस स्टैंड को फिल्टर प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई करने तार बिछाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों को उम्मीद है, कि आज शाम तक पानी सप्लाई बहाल हो जाएगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oi1Tf0Uv6TY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>