शहर की 10 टंकियों में नहीं होगी पानी की आपूर्ति, इन इलाकों में लोगों को होगी परेशानी | There will be no water supply in 10 tanks of the city, people may face trouble in these areas

शहर की 10 टंकियों में नहीं होगी पानी की आपूर्ति, इन इलाकों में लोगों को होगी परेशानी

शहर की 10 टंकियों में नहीं होगी पानी की आपूर्ति, इन इलाकों में लोगों को होगी परेशानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: January 12, 2021 2:52 am IST

रायपुर। अमृत मिशन योजना के तहत रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट के आधुनिकीकरण और मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके कारण आज शाम शहर की 10 पानी की टंकियों से जुड़े इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो सकेंगा।

प्लांट में देर रात तक मरम्मत का कार्य जारी रहा। जिसके कारण मंगलवार सुबह शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में जल सप्लाई बाधित रही। नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया है कि मंगलवार शाम के पहले मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद कल शाम नियमति रुप से नल में पानी आएगा।

Read More News:  मकान मालिक ने की किराएदार की हत्या, 1 हजार रुपए किराया बढ़ाने के लिए दोनों के बीच हुआ था विवाद 

बतां दे की फिल्टर में मरम्म कार्य चल रहा है जिसके कारण 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 10 विभिन्न जल टंकियां डंगनिया, गंज, गुढियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाह भाठा पुरानी टंकी एवं श्यामनगर ओव्हर हेड टैंक से जु़ड़े इलाकों में पानी नहीं आ रहा है। निगम का दावा है की प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है।

Read More News:  CG Ki Baat: बस्तर के लिए ’बघेल’ फार्मूला! आखिर वो कौन सा विकल्प है, जिससे बस्तर में शांति बहाल हो  

 
Flowers