राज्य कर्मचारियों के वेतन में नही होगी कटौती, कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा 'पहले की तरह ही देगें वेतन' | There will be no reduction in the salary of state employees,

राज्य कर्मचारियों के वेतन में नही होगी कटौती, कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा ‘पहले की तरह ही देगें वेतन’

राज्य कर्मचारियों के वेतन में नही होगी कटौती, कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा 'पहले की तरह ही देगें वेतन'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : April 24, 2020/10:36 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारियों के वेतन को लेकर कृषिमंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है जिसमें उन्होने कहा है कि राज्य के कर्मचारियों के वेतन में किसी प्रकार से कोई कटौती नही होगी। उन्होने कहा कि कर्मचारियों को पहले की तरह ही वेतन दिया जाएगा। इसके लिए लिए राज्य के कर्मचारी चिंता न करें।

ये भी पढ़ें :सरकारी नौकरी, कई पदों पर भर्ती, लाखों में है सैलरी.. जल्द करें आवेदन

दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर के लिए अच्‍छी खबर नहीं है, उनके महंगाई भत्‍ते (डीए)/महंगाई राहत में वृद्धि पर केंद्र सरकार ने जुलाई, 2021 तक रोक लगा दी है। कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्‍ते की किस्‍त का भुगतान नहीं किया जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत के मामले में भी यह बात लागू होगी।

ये भी पढ़ें : कोरोना: गर्मी की छुट्टी की अवधि इस तारीख तक बढ़ी, स्कूल शिक्षा विभा…

कोरोना वायरस का केंद्रीय कर्मचारियों पर यह पहला असर है, सरकार ने इसके पहले मंत्रियों, प्रधानमंत्री और सांसदों के वेतनों में 30 फीसदी तक की कटौती की थी। इसके अलावा एमपीएलएडी स्‍कीम को भी दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था ताकि कोरोना से लड़ाई के लिए ज्‍यादा फंड उपलब्‍ध रहे। इस स्‍कीम को निलंबित कर सरकार ने करीब 8,000 करोड़ रुपये बचाए हैं।

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी, 10वीं पास से डिग्री होल्डर के लिए सुनहरा मौका.. जल्द …