इन राज्यों में अगले 4 दिनों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | There will be heavy rain in these states in the next 4 days, the Meteorological Department has issued an alert

इन राज्यों में अगले 4 दिनों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में अगले 4 दिनों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 18, 2021 10:41 am IST

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में 18-21 जुलाई तक और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ‘इसस समय घर से बाहर रहने वाले लोग और जानवर हताहत हो सकते हैं।’

ये भी पढ़ें: शबरी जलकुंड में डूबने से दो नाबालिग समेत तीन की मौत, एक युवक को पुलिस और गोताखोरों ने बचाया

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और इससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत-पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 18 से 21 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है, इसके बाद इन्हीं क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें: मिसाल : बेटा मोदी सरकार में बना मंत्री, मां-बाप दूसरे के खेतों में आज भी करते हैं मजदूरी

उत्तराखंड में 18 और 19 जुलाई को तथा उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर 19 जुलाई को अत्यधिक वर्षा का अनुमान है, दिल्ली और चंडीगढ़ में 18 और 19 जुलाई को छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है, अगले पांच-छह दिनों के दौरान पश्चिमी तट और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें: शबरी जलकुंड में डूबने से दो नाबालिग समेत तीन की मौत, एक युवक को पुलिस और गोताखोरों ने बचाया

 
Flowers