नईदिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 15 हजार 722 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिसमें 521 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इसके बीच अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 2 हजार 463 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:विमान कंपनियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का निर्देश, कहा- उड़ाने शुर…
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जहां 3 हजार 648 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें अबतक 211 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं दिल्ली संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर है जहां 1 हजार 893 मामले सामने आए हैं, और 43 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां एक हजार 376 संक्रमित हैं, वहीं तमिलनाडु में 13 सौ 72 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें 15 की मौत हो चुकी है, जबकि 365 ठीक हो चुके हैंं। उत्तर प्रदेश में 974 मामलों की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लाइव आकर कही थी ये …
वहीं पूरी दुनिया में अबतक कोरोना से करीब 23 लाख 30 हजार 921 लोग संक्रमित मिले हैं, और इसकी वजह से 1 लाख 60 हजार 755 लोगों की मौत हो चुकी है, तो 5 लाख 96 हजार 504 लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण की सबसे ज्यादा मार सुपरपावर अमेरिका झेल रहा है, अभी तक वहां करीब 39 हजार 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां करीब 7 लाख 38 हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां करीब 20 हजार 6 सौ 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में 23 हजार 2 सौ 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: CM अमरिंदर सिंह ने ACP अनिल कोहली और गुरमेल सिंह के परिजनों को दिए …
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
19 mins ago